कुशीनगर: पानी की टंकी में गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हाहाकार
कुशीनगर जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां घर के बाहर बने गहरे खुले पानी की टंकी में गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव की है।
कुशीनगर से प्रदीप यादव की रिपोर्ट
कुशीनगर/जनमत न्यूज़। उप्र के कुशीनगर जनपद से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां घर के बाहर बने गहरे खुले पानी की टंकी में गिरने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव की है।
प्राप्त समाचार के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली गांव दो बच्चे गहरे खुले पानी की टंकी में गिरी अपनी गेंद निकालने गए थे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई।
हादसे में 3 साल के निशान और 4 साल के आर्यन की दर्दनाक मौत हुई है। हादसे के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूमों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Janmat News 
