रेलवे के PRS सिस्टम में बड़ा अपग्रेड, चार गुना बढ़ेगी टिकट बुकिंग क्षमता

नई प्रणाली से एक साथ अधिक यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी और त्योहारों व विशेष अवसरों पर टिकट बुकिंग का दबाव भी आसानी से संभाला जा सकेगा। इस परियोजना को ₹182 करोड़ की लागत से मंजूरी दी गई है।

रेलवे के PRS सिस्टम में बड़ा अपग्रेड, चार गुना बढ़ेगी टिकट बुकिंग क्षमता
REPORTED BY - RAJNISH CHHABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

नई दिल्ली/जनमत न्यूज। भारतीय रेलवे अपने Passenger Reservation System (PRS) में बड़ा तकनीकी उन्नयन करने जा रहा है। मौजूदा सिस्टम की क्षमता जहां प्रति मिनट 25,000 टिकट बुक करने की है, वहीं अपग्रेड के बाद यह क्षमता चार गुना बढ़ जाएगी। इसकी जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में दी।

मंत्री ने बताया कि रेलवे में क्षमता वृद्धि और तकनीकी सुधार एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने कहा, “वर्तमान PRS की बुकिंग क्षमता लगभग 25,000 टिकट प्रति मिनट है। अपग्रेड में हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क उपकरण, सुरक्षा ढांचे और नई तकनीक आधारित अतिरिक्त सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।”

इस नई प्रणाली से एक साथ अधिक यात्रियों को टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी और त्योहारों व विशेष अवसरों पर टिकट बुकिंग का दबाव भी आसानी से संभाला जा सकेगा। इस परियोजना को ₹182 करोड़ की लागत से मंजूरी दी गई है।

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे ने हाल ही में RailOne App लॉन्च किया है, जिसके जरिए यात्री अपने स्मार्टफोन से ही आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “इससे PRS की सुविधा सीधे यात्रियों की हथेली में आ गई है।”

रेलवे का यह कदम डिजिटल सुविधा बढ़ाने और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है।