सडक हादसे में 06 की मौत
ईको और बाईक की जोरदार टक्कर से 6 लोगों की मौत हों गयी। यह हादसा बीती रात मदनापुर थाना क्षेत्र के काबिलपुर पैट्रोल पम्प के पास हुई।

शाहजहांपुर/जनमत। जिले में उस समय चीख पुकार मच गयी जब ईको और बाईक की जोरदार टक्कर से 6 लोगों की मौत हों गयी। यह हादसा बीती रात मदनापुर थाना क्षेत्र के काबिलपुर पैट्रोल पम्प के पास हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको गाडी में सवार बरेली जिले के दो व्यक्तियों सुधीर और सोनू की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। तथा डिस्कवर मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति रवि, आकाश, दिनेश को मौके से एम्बुलेन्स के द्वारा सीएचसी मदनापुर भेजा गया जहाँ पर ईलाज के दौरान तीनों लोगों की मृत्यु हो गयी। तथा अभिषेक को जिला अस्पताल शाहजहाँपुर के लिये रेफर कर दिया गया। अभिषेक की भी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
तत्पश्चात उक्त सभी 05 मृतकों को सीएचसी मदनापुर से किट बेग में रखकर वाहन की व्यवस्था कर जिला मोर्चरी भिजवाया गया है। जिसके सम्बन्ध में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। मृतकों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। तथा बाईक मौके पर ही जल गयी है। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर 06 किता मैमों सूचनाएँ प्राप्त हुयी हैं। प्राप्त मैमो के आधार पर शवो का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।