तहव्वुर राणा से दुबई में मिले रहस्यमयी शख्स पर NIA करेगी पूछताछ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से उस अज्ञात व्यक्ति को लेकर पूछताछ करने जा रही है, जिसकी मुलाकात राणा से दुबई में हुई थी और जिसे हमले की पूर्व जानकारी होने का शक है।

तहव्वुर राणा से दुबई में मिले रहस्यमयी शख्स पर  NIA  करेगी पूछताछ

नई दिल्ली (जनमत): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा से उस अज्ञात व्यक्ति को लेकर पूछताछ करने जा रही है, जिसकी मुलाकात राणा से दुबई में हुई थी और जिसे हमले की पूर्व जानकारी होने का शक है। NIA अब इस गुमनाम साजिशकर्ता की पहचान और उसके इरादों की गहराई से पड़ताल करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी तहव्वुर राणा से यह भी जानने का प्रयास करेगी कि दुबई में उस व्यक्ति से उसकी मुलाकात किसके कहने पर और क्यों हुई। क्या यह मुलाकात डेविड हेडली के निर्देश पर हुई थी? अमेरिकी जांच एजेंसियों के रिकॉर्ड के अनुसार, तहव्वुर राणा ने हिरासत में रहते हुए इस मुलाकात का खुलासा किया था, जिस पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई थी। यह रिपोर्ट अब भारतीय एजेंसियों के पास है।

अमेरिकी एजेंसियों ने NIA के साथ कुछ अहम इंटरसेप्टेड चैट और बातचीत साझा की हैं। एक बातचीत में डेविड हेडली ने राणा को वर्ष 2008 में भारत न आने की सलाह दी थी, साथ ही संभावित आतंकी हमले की चेतावनी भी दी थी। इसी बातचीत में यह भी सामने आया है कि हेडली ने ही राणा की दुबई में उस संदिग्ध व्यक्ति से मुलाकात करवाई थी। एक अन्य इंटरसेप्ट में हेडली यह कहता है कि उस व्यक्ति ने हमले की योजना की पुष्टि कर दी है।

इस पूरे मामले में एक और महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि राणा और हेडली ने मुंबई स्थित अपने ऑफिस की लीज नवंबर 2008 में समाप्त होने के बावजूद उसे रिन्यू नहीं कराया। जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या लीज रिन्यू न कराना हमले की तैयारी से जुड़ा कोई संकेत है।

गौरतलब है कि अगस्त 2005 में डेविड हेडली ने राणा को लश्कर-ए-तैयबा की उस योजना की जानकारी दी थी, जिसके तहत उसे भारत भेजकर सार्वजनिक स्थलों और सरकारी परिसरों की रेकी करने का काम सौंपा गया था। हेडली ने सुझाव दिया था कि इन गतिविधियों को छुपाने के लिए तहव्वुर राणा की इमिग्रेशन कंपनी का सहारा लिया जाए, और वह भारत में राणा के लिए एक इमिग्रेशन कंसल्टेंट का दिखावटी रोल निभाएगा।