दोस्त को फँसाने के लिए प्रधानपति ने रची अपनी हत्या की झूठी कहानी, पुलिस ने सकुशल किया बरामद
दोस्त से उधारी के पैसे वसूलने के लिए एक प्रधानपति ने अपनी हत्या की झूठी कहानी रच डाली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रधानपति को सकुशल बरामद कर लिया है।
हरदोई/जनमत न्यूज। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ दोस्त से उधारी के पैसे वसूलने के लिए एक प्रधानपति ने अपनी हत्या की झूठी कहानी रच डाली। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए प्रधानपति को सकुशल बरामद कर लिया है।
मामला कोतवाली शहर क्षेत्र के सांडी रोड स्थित मेंढू गांव का है। 29 सितम्बर 2025 को शोभित कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई यतीश सिंह उर्फ कल्लू ने अपने बहनोई को फोन पर बताया कि उसे हरदोई से चार–पाँच किलोमीटर पहले मार दिया गया है। सूचना पर खोजबीन की गई तो मेंढू गांव के पास उसकी कार लावारिस हालत में मिली। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली शहर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यतीश सिंह को खद्दीपुर चैनसिंह थाना अरवल क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में यतीश ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त वीरेश सिंह उर्फ टिल्लू सिंह को कुछ पैसे उधार दिए थे, जो वापस नहीं कर रहा था। उसे झूठे मुकदमे में फँसाने के इरादे से ही उसने अपनी हत्या का पूरा षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

Janmat News 
