खेलते हुए मासूम बच्चे ने मुंह में डाला पटाखा हो गया ब्लास्ट हुई दर्दनाक मौत !
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पटाखा फटने से दो सगे भाई बुरी तरह झुलस गए. इनमें से एक की मौत हो गयी, वही दूसरे की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि दोनो भाई देवी विसर्जन में गए थे......

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पटाखा फटने से दो सगे भाई बुरी तरह झुलस गए. इनमें से एक की मौत हो गयी, वही दूसरे की हालत गंभीर है. परिजनों ने बताया कि दोनो भाई देवी विसर्जन में गए थे, जहां पटाखा पड़ा हुआ था. दोनों में से एक मासूम ने उसे मुंह में उठा लिया और खिलवाड़ करने लगा.
इसके बाद अचानक पटाखे में विस्फोट हो गया, जिससे मृतक के मुंह के चीथड़े उड़ गए. आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उसके बचाने की कोशिश में झुलसे दूसरे भाई को भर्ती करके उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला शहर कोतवाली के बड़ोखर खुर्द का है. जहां 10 वर्ष और 7 वर्ष के दो सगे भाई घर से देवी का विसर्जन देखने गए थे. वे रास्ते में एक अधजला पटाखा देख खिलवाड़ करने लगे. छोटे ने पटाखे को मुंह मे डाल लिया, जिस पर अचानक पटाखे में विस्फोट हो गया और उसके मुंह के चिथड़े उड़ गए. बचाने गया बड़ा भाई भी झुलस गया. परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही छोटे भाई को मृत घोषित कर दिया.इसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
SP पलाश बंसल के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्ष और 07 वर्ष उम्र के सगे भाई पटाखा जला रहे थे. मुंह में पटाखा डालकर जलाते समय पटाखा फटने से हादसा हुआ जिसमें 07 वर्षीय बालक की दुःखद मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है, अन्य विधिक जांच की जा रही है.