प्रतीक यादव लेंगे अपर्णा यादव से तलाक, सोशल मीडिया पोस्ट से राजनीतिक हलकों में मची हलचल
प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपर्णा यादव से तलाक लेने का दावा किया। हालांकि परिवार ने अकाउंट हैक होने की आशंका जताई है।
लखनऊ/ जनमत न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के बड़े राजनीतिक परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपनी पत्नी और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव से तलाक लेने की बात कही है। यह दावा प्रतीक यादव के नाम से बताए जा रहे एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए पोस्ट के जरिए सामने आया है।
@iamprateekyadav नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा पोस्ट में लिखा गया है कि प्रतीक यादव जल्द ही अपर्णा यादव को तलाक देने जा रहे हैं। पोस्ट में प्रतीक यादव द्वारा आरोप लगाया गया है कि अपर्णा यादव के कारण परिवारिक रिश्तों में दरार आई और वह केवल प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाने की इच्छा रखती हैं। साथ ही पोस्ट में प्रतीक यादव ने अपनी मानसिक स्थिति को लेकर भी चिंता जताई है और लिखा है कि उनकी मेंटल हेल्थ इस समय ठीक नहीं है, लेकिन अपर्णा यादव को इसकी कोई परवाह नहीं है।
पोस्ट में यह भी कहा गया है कि वह स्वयं को दुर्भाग्यशाली मानते हैं कि उनका विवाह अपर्णा यादव से हुआ। इस बयान के सामने आते ही राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
हालांकि, अभी तक प्रतीक यादव या अपर्णा यादव की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अपर्णा यादव फिलहाल बाहर हैं और संभव है कि सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने के कारण इस तरह की पोस्ट साझा की गई हो।
फिलहाल पूरे मामले की सच्चाई को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है और सभी की निगाहें दोनों पक्षों की आधिकारिक प्रतिक्रिया पर टिकी हुई हैं।

Janmat News 
