जैथरा में 10 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म: आरोपी गिरफ्तार, गांव में दहशत का माहौल

आरोपी दिन्ने पैसों का लालच देकर बच्ची को अपने साथ बुला लिया। आरोपी बच्ची को साइकिल पर बैठाकर सरसों के खेत की ओर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

जैथरा में 10 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म: आरोपी गिरफ्तार, गांव में दहशत का माहौल
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्ष की दलित बच्ची के साथ गैर समुदाय के युवक द्वारा दुष्कर्म की शर्मनाक वारदात सामने आई है। इस जघन्य घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है।

घटना उस समय हुई जब बच्ची अपने घर से महज 100 मीटर की दूरी पर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी आरोपी दिन्ने पुत्र जानी, निवासी कसूलिया, वहां पहुंचा और पैसों का लालच देकर बच्ची को अपने साथ बुला लिया। आरोपी बच्ची को साइकिल पर बैठाकर सरसों के खेत की ओर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे बच्ची के पिता ने उसकी चीखें सुनीं। जब वे खेत में पहुंचे तो उनकी बेटी बदहवास हालत में मिली। पिता के शोर मचाने पर ग्रामीण बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर जैथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से आरोपी को पकड़ लिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज भारी पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे और घटना की गहनता को देखते हुए फील्ड यूनिट एवं डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। टीमों ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया। पीड़िता को तत्काल मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।