मुगलसराय में अवैध पटाखा भंडारण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार
शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) रमाशंकर तिवारी और मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने कैलाशपुरी मोहल्ले स्थित एक रिहायशी घर में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं,

चंदौली/जनमत न्यूज। दीपावली से पहले जिले के मुगलसराय क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध पटाखा भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद डीडीयू नगर क्षेत्राधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) रमाशंकर तिवारी और मुगलसराय पुलिस की संयुक्त टीम ने कैलाशपुरी मोहल्ले स्थित एक रिहायशी घर में छापेमारी की। मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब पाँच लाख रुपये बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। टीम को जांच में यह भी पता चला कि बिना अनुमति पत्र के रिहायशी क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थों का अवैध भंडारण लंबे समय से किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि संबंधित दुकान या गोदाम का लाइसेंस भी काफी पहले समाप्त हो चुका था, बावजूद इसके कारोबार जारी था।
सीएफओ रमाशंकर तिवारी ने बताया कि जिले में बिना अनुमति पत्र के पटाखों की बिक्री या भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
अधिकारियों ने कहा कि इस अभियान को पूरे जिले में चरणबद्ध तरीके से जारी रखा जाएगा, ताकि दीपावली के मौके पर किसी भी तरह की दुर्घटना या विस्फोट की आशंका को रोका जा सके।