मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल
लखनऊ के थाना मदेयगंज बंधा रोड के पास पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की देर रात हुई मुठभेड़ में अपराधी कमल किशोर उर्फ भदर घायल हो गया।

लखनऊ/जनमत न्यूज। लखनऊ के थाना मदेयगंज बंधा रोड के पास पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की देर रात हुई मुठभेड़ में अपराधी कमल किशोर उर्फ भदर घायल हो गया। पुलिस 24 घंटे के भीतर मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
बतादें कि अपराधी कमल किशोर उर्फ भदर द्वारा 27 मई की रात 2:00 बजे के करीब दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद से लगातार पुलिस को आरोपी की तलाश जारी थी। मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 27 मई की रात ही मुकदमा दर्ज किया था। जबकि आज रात बंधा रोड रघुवंशी ढाल पर करीब 3:00 बजे चेकिंग के दौरान बाइक सवार कमल किशोर उर्फ भद्दर को पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग करने लगा। जवाबी फायरिंग में कमल किशोर उर्फ भदर के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
दुष्कर्म के आरोपी कमल किशोर उर्फ भदर मूल रूप से सिधौली जिला सीतापुर का रहने वाला है। अपराधी लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड के झोपड़पट्टी में रहता है। दुष्कर्म के अपराधी को पुलिस ने इलाज हेतु ट्रामा सेंटर भेजकर आवश्यक कार्यवाही मेु जुटी है।