जलेसर में अंबेडकर जयंती शोभायात्रा के पहले हुआ बवाल

बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जलेसर कस्बे में माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।

जलेसर में अंबेडकर जयंती शोभायात्रा के पहले हुआ बवाल
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत। बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान जलेसर कस्बे में माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। शोभायात्रा जैसे ही मुख्य बाजार क्षेत्र में पहुंचने वाली थी, तभी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते बवाल में तब्दील हो गया।
इस दौरान एक दलित युवक अनिल कुमार सिंह को गोली मार दी गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी जलेसर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और हालात को नियंत्रित करने में जुट गए। 
पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
अभी तक विवाद की असली वजह क्या थी पता नही चल पाया है। जलेसर पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।