एटा के जलेसर में मिट्टी की ढाय गिरने से दर्दनाक हादसा, महिला की मौत; दो गंभीर घायल
उप्र के एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जमों में बुधवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
एटा से नंद कुमार की रिपोर्ट
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के गांव जमों में बुधवार को मिट्टी की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। अचानक मिट्टी की ऊँची ढाय (टीला) गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जमों निवासी कुसुमा, निशा और राजेश मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान असंतुलित मिट्टी का टीला भरभराकर गिर पड़ा, जिससे तीनों लोग मलबे में दब गए। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जलेसर थाना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक कुसुमा की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल निशा और राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस संबंध में जलेसर एसडीएम भावना विमल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। हादसे में एक महिला की मृत्यु हुई है, जबकि दो घायलों को आगरा रेफर किया गया है। पंचनामा की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है और मामले में आगे की आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।

Janmat News 
