औरैया में दर्दनाक हादसा: तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर

शिवांश घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर के पास स्थित तालाब में मासूम का शव दिखाई दिया।

औरैया में दर्दनाक हादसा: तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत, गांव में शोक की लहर
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज। जनपद औरैया के कुदरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत वैवाह गांव में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां तीन वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मासूम की पहचान शिवांश के रूप में हुई है, जो दीपक दुबे का पुत्र था। बताया गया कि शिवांश घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह अचानक लापता हो गया। काफी देर तक जब वह नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर के पास स्थित तालाब में मासूम का शव दिखाई दिया।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार तालाब में डूबने के कारण मासूम की जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही कुदरकोट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम शिवांश की असमय मौत से ग्रामीणों की आंखें नम हैं और हर कोई इस घटना को लेकर गहरा दुख जता रहा है।