पुलिस- बदमाशों की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी समेत दो घायल, भारी मात्रा में नगदी-हथियार बरामद
लगातार हो रही वारदातों के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने एक विशेष टीम गठित की और मुख्य आरोपी रामजी पुत्र पप्पू, निवासी कुरसंडा, थाना कमलापुर (सीतापुर), पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
हरदोई/अतरौली/जनमत न्यूज़। अतरौली थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश समेत दो कुख्यात चोर पुलिस की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुआ है। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से भारी मात्रा में नगदी, आभूषण, असलहे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध गौतम ने बताया कि बीते कुछ दिनों में अतरौली और आसपास के क्षेत्रों में घरों से आभूषण और नकदी चोरी की घटनाओं में तेजी आई थी। 24 अगस्त 2025 को बानपुर निवासी सुशील कुमार ने घर से आभूषण व नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद 30 अगस्त को गौढ़ी निवासी श्रीराम ने भी इसी तरह की चोरी की तहरीर दी। दोनों मामलों में बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज किए गए।
लगातार हो रही वारदातों के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई ने एक विशेष टीम गठित की और मुख्य आरोपी रामजी पुत्र पप्पू, निवासी कुरसंडा, थाना कमलापुर (सीतापुर), पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
शनिवार रात पुलिस को सूचना मिली कि वांछित चोर ढुक्कनी क्षेत्र में किसी नई वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। चेकिंग के दौरान टेरी पुलिया के पास बाइक सवार संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे और अनियंत्रित होकर गिर पड़े। पीछा करने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य आरोपी रामजी के दाहिने पैर और उसके साथी विजय पुत्र बुद्धा, निवासी मटरवा (तंबौर), के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से 15,170 रुपये नकद, चोरी के आभूषण, दो 315 बोर के तमंचे, जिंदा व खोखे कारतूस बरामद किए। मुठभेड़ में हेड कांस्टेबल उदयवीर भी घायल हुए, जिनका उपचार कराया जा रहा है।
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने 1 अगस्त 2025 को संडीला क्षेत्र में दो घरों में चोरी की घटना को भी कबूल किया है। एएसपी सुबोध गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Janmat News 
