बलरामपुर सड़क हादसा : बस–ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 3 की मौत, 23 यात्री घायल

रात करीब 2:15 बजे सोनौली से दिल्ली जा रही यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और कुछ ही क्षणों में आग की तेज लपटों में घिर गई।

बलरामपुर सड़क हादसा : बस–ट्रक की आमने-सामने टक्कर में 3 की मौत, 23 यात्री घायल
REPORTED BY - GULAM NAVI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के फुलवरिया बाईपास पर मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रात करीब 2:15 बजे सोनौली से दिल्ली जा रही यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत एक मालवाहक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क किनारे पलट गई और कुछ ही क्षणों में आग की तेज लपटों में घिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, थाना पुलिस, यातायात पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी के अनुसार बस संख्या UP22 AT 0245 सोनौली से दिल्ली जा रही थी। फुलवरिया चौराहे के पास सामने से आ रहे ट्रक UP21 DT 5237 से जोरदार भिड़ंत हो गई। भीषण टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई, जिससे यात्री घबराकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। भीषण आग और टक्कर की वजह से बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 23 यात्री घायल हुए हैं।

घटना के बाद घायलों को तत्काल संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया, जहां से पांच की हालत गंभीर बताई गई और उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस और ट्रक में लगी आग को नियंत्रित किया। दुर्घटना के बाद कुछ समय तक फुलवरिया बाईपास पर यातायात रोकना पड़ा। पुलिस ने वाहनों को हटवाकर मार्ग को पुनः चालू कराया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद बस से तेज धमाका हुआ और आग की लपटें दूर तक दिखाई देने लगीं। कई यात्री किसी तरह खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले, जिससे बड़ी संख्या में जानें बच सकीं।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। प्रशासन ने सभी घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।