प्रेम प्रसंग में ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या, फिर फरसे से काटा गला — आरोपी गिरफ्तार
थाना विजयगढ़ क्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवू (मृतक) अपने मामा के घर रहसुपुर आया हुआ था। इसी दौरान किसी प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ।

अलीगढ़/जनमत न्यूज़। अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के रहसुपुर गांव में सोमवार को रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। यहां एक युवक की फुफेरे भाई ने पहले गोली मारकर, फिर फरसे से गला काटकर हत्या कर दी। मृतक की लाश खून से लथपथ चारपाई पर पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचा और फरसा सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना विजयगढ़ क्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवू (मृतक) अपने मामा के घर रहसुपुर आया हुआ था। इसी दौरान किसी प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि देवू के फुफेरे भाई बंटी ने पहले तमंचे से गोली मारी, फिर फरसे से उसका गला काट दिया। वारदात के बाद बंटी मौके से फरार हो गया।
गांव में गोली चलने की आवाज सुनते ही अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो देवू की लाश चारपाई पर रक्तरंजित हालत में पड़ी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष, फील्ड यूनिट टीम और वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस ने आरोपी बंटी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए तमंचे और फरसे को बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर क्राइम सीन को सुरक्षित किया और साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है।