पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ खुशी-खुशी किया "विदा"...

मुजफ्फरनगर (जनमत) :- आपको बता दे कि यह रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है रामनिवास द्वारा बताया गया कि उसकी शादी लगभग तीन महापुर अंजू नाम की महिला से हुई थी लेकिन अंजू का अफेयर संदीप नाम के व्यक्ति से पहले से ही चल रहा था.
जिसकी भनक पति को लगने के बाद पति ने अपनी पत्नी अंजू को काफी बार समझाया लेकिन पत्नी ने रामनिवास की एक न मानी जिसके चलते रामनिवास ने अपनी हत्या के दर से आज पत्नी अंजू एवं उसके प्रेमी संदीप को उसके साथ खुशी-खुशी विदा कर दिया जिसके बाद रामनिवास द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिठाई ब ताकर खुशियां मनाई और बताया कि जान है तो जहान है अपनी पत्नी को उसके प्रेमी सॉन्ग भेज कर आज में उसके बंधन से मुक्त हो गया हूं।