दिल्ली ब्लास्ट की जांच के लिए NIA ने गठित की टीम, ADG विजय सखारे करेंगे नेतृत्व
नई दिल्ली /जनमत न्यूज़। दिल्ली कार धमाके के बाद सभी जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, NIA ने धमाके की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। कई वरिष्ठ अधिकारी इस टीम क हिस्सा होंगे।
NIA के द्वारा गठित की गई इस टीम का नेतृत्व ADG विजय सखारे करेंगे। दिल्ली धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते दिन ही मामले की जांच NIA को सौंप दी थी।
संदिग्धों से पूछताछ जारी
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के सामने हुए विस्फोट को आतंकी हमला बताते हुए UAPA के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। NIA ने भी केस दर्ज करते हुए फौरन जांच शुरू कर दी है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
कार धमाके में 12 की मौत
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास बीते सोमवार की शाम को बड़ा धमाका हुआ था। हुंडई आई-20 कार में मौजूद विस्फोटक के कारण अचानक बम ब्लास्ट हुआ। कार चलाने वाले संदिग्ध की पहचान डॉ. उमर नबी के रूप में हुई है। इस हादसे में 12 लोगों की जान चली गई और 26 लोग घायल हैं।

Janmat News 
