'संविधान की शक्ति ने साधारण व्यक्ति को पीएम पद तक पहुंचाया', PM मोदी का देशवासियों को पत्र

आज 26 नवंबर है। हर वर्ष इस दिन को देशभर में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज संविधान दिवस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए एक चिट्ठी लिखी है।

'संविधान की शक्ति ने साधारण व्यक्ति को पीएम पद तक पहुंचाया', PM मोदी का देशवासियों को पत्र
Published By- Diwaker Mishra

नई दिल्ली/जनमत न्यूज़। आज 26 नवंबर है। हर वर्ष इस दिन को देशभर में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज संविधान दिवस के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने संविधान के प्रति श्रद्धा को लेकर अपने अनुभव साझा किए है।

पीएम मोदी ने पत्र में अपने राजनीतिक सफर को लेकर कहा कि यह हमारे संविधान की ताकत है जिसने मुझ जैसे व्यक्ति को, जो एक साधारण और आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से आता है, 24 साल से ज्यादा समय तक लगातार सरकार का मुखिया बना दिया। मुझे आज भी 2014 के वो पल याद हैं, जब मैं पहली बार संसद आया था और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर की सीढ़ियों को छूकर सिर झुकाया था।

फिर, 2019 में, चुनाव के नतीजों के बाद, जब मैं संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में गया, तो मैंने सिर झुकाया और सम्मान के तौर पर संविधान को अपने माथे पर लगाया। इस संविधान ने मुझ जैसे कई और लोगों को सपने देखने और उसके लिए काम करने की ताकत दी है।

एक्स पर किए गए एक दूसरे पोस्ट में PM मोदी ने कहा, “हमारा संविधान मानवीय गरिमा, समानता और स्वतंत्रता को सर्वोच्च स्थान देता है। जहां यह हमें अधिकार प्रदान करता है, वहीं यह हमें हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिन्हें हमें हमेशा पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। ये कर्तव्य मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला हैं।

पीएम ने संविधान निर्माताओं को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका दृष्टिकोण और दूरदर्शिता विकसित भारत के निर्माण की कोशिशों को हमेशा प्रेरित करती है।