AAP ने छात्रों को जोड़ने की दिशा में उठाया कदम, ASAP स्टूडेंट विंग का किया गठन
दिल्ली में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब युवाओं को जोड़कर अपनी सियासी पकड़ मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है...

दिल्ली/जनमत :दिल्ली में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब युवाओं को जोड़कर अपनी सियासी पकड़ मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मंगलवार को पार्टी ने अपने छात्र संगठन का औपचारिक ऐलान किया, जिसका नाम रखा गया है — "एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP)"। इस नए स्टूडेंट विंग के जरिए पार्टी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी समेत देश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में छात्र राजनीति में सक्रिय भागीदारी करेगी।
दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ASAP विंग की शुरुआत की गई, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और शिक्षा जगत से राजनीति में आए अवध ओझा मौजूद रहे। इस मौके पर ASAP का लोगो भी लॉन्च किया गया।
मनीष सिसोदिया ने इस अवसर पर कहा कि ASAP युवाओं के बीच एक जाना-पहचाना शब्द है, और अब इसे राजनीतिक बदलाव का प्रतीक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम काफी देरी कर चुके हैं, और अब समय की कमी है। ASAP हमें यह याद दिलाता रहेगा कि बदलाव के लिए फौरन कदम उठाने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि आने वाले समय में देशभर की यूनिवर्सिटियों में ASAP के उम्मीदवार अध्यक्ष और सचिव पदों पर जीत दर्ज करेंगे।
यह स्टूडेंट विंग ऐसे समय पर लॉन्च किया गया है जब आम आदमी पार्टी को दिल्ली में भारी राजनीतिक झटका लगा है। पिछले दस वर्षों के शासन के बाद पार्टी को विधानसभा और नगर निगम दोनों ही स्तरों पर हार का सामना करना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल और उनके कई करीबी नेताओं को भी हार का मुंह देखना पड़ा।
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी AAP अब एक बार फिर से सांगठनिक विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है। पंजाब में पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, जबकि गुजरात में संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब कैंपस पॉलिटिक्स के जरिए पार्टी युवा वर्ग से सीधे जुड़ने की योजना पर आगे बढ़ रही है।