भूपेंद्र चौधरी के सामने महिलाओं ने खोला मोर्चा,बीजेपी के नेता करते है महिलाओ का शोषण !
बीजेपी भले ही बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के नारे देदे लेकिन भाजपा के ही अंदर उन बेटियों और महिलाओ का शोषण जमकर हो रहा है जी हां यूपी के आज़मगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई जहा भाजपा के मंच पर खड़ी होकर भाजपा की महिला पदाधिकारी ने पार्टी की असली सच्चाई सबके सामने खोल कर रख दी .....
बीजेपी भले ही बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ के नारे देदे लेकिन भाजपा के ही अंदर उन बेटियों और महिलाओ का शोषण जमकर हो रहा है जी हां यूपी के आज़मगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई जहा भाजपा के मंच पर खड़ी होकर भाजपा की महिला पदाधिकारी ने पार्टी की असली सच्चाई सबके सामने खोल कर रख दी
जी है महिला पदाधिकारी ने योगी के करीबी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के मुँह पर ही भाजपा की काली करतुते भरी सभा में जोर जोर से कहने लगी की भाजपा में महिलाओ का शोषण होता भाजपा नरिवंदन नारीशशक्ति करण की बाते करले लेकिन बीजेपी में नारियो का बहुत शोषण होता है साथ ही धमकी भरे लहजे में बोला कि कहो तो नेता का नाम भी खोल दूं जो यहां की महिला पदाधिकारियों का शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं भूपेंद्र चौधरी पर भी समस्या न सुनने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा की यह महिलाओ को दबाया जाता है उनको बोलने नहीं दिया जाता
आपको बता दे की मामला आज़मगढ़ का है जहा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी महिला सम्मेलन में शामिल होने के लिए आय थे जहा महिला पदाधिकारी ने खड़े होकर अपनी बात को भूपेंद्र चौधरी के सामने बीजेपी की पोल खोलने लगी वही भीड़ एक पल के लिए सन्न रह गई है मंच पर बैठे नेता भी सकते में आ गए महिला ने कहा की पार्टी के कुछ बड़े नेता महिलाओ का शोषण करते है लेकिन उनकी आवाज़ को दबा दिया जाता है उसने बताया की कई बार शिकायत की लेकिन कारवाई के बजाय उसे ही चुप करा जाता वही भूपेंद्र चौधरी ने अपनी ही इज़्ज़त की फजीहत होता देख वो महिला से बोले ये सब ठीक नहीं आप आइये हम बात करते है लेकिन इसके बाद भी महिला नहीं रुकी और वो बोलती रही की आपको सुन्ना पड़ेगा जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर आग की तरह फैल गया है
कुछ यूजर्स लिख रहे है की बेटी बचाओ का नारा देने वालो को पहले अपनी ही पार्टी की सफाई करानी चाहिए बहरहाल बीजेपी ने इस मामले में चुप्पी साध ली है लेकिन महिला का बयान बीजेपी की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है

Janmat News 
