गूगल ने 10 साल बाद बदला अपना 'G' लोगो, AI युग में कदम बढ़ाने का संके
Google changed its 'G': टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Google ने करीब एक दशक बाद अपने आइकॉनिक 'G' लोगो में बदलाव किया है। .....

TECH NEWS: टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Google ने करीब एक दशक बाद अपने आइकॉनिक 'G' लोगो में बदलाव किया है। यह छोटा सा बदलाव दिखने में भले ही मामूली लगे, लेकिन यह साफ संकेत देता है कि Google अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में पूरी ताकत से उतरने को तैयार है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Google ने अपने नए डिज़ाइन वाले ‘G’ आइकन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, और यह परिवर्तन 20 मई को होने वाले Google I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस से पहले देखने को मिला है। नया लोगो एक स्मूद ग्रेडिएंट ट्रांजिशन के साथ आता है, जिसमें पहले की तरह अलग-अलग रंगों की बजाय रंगों को मिलाकर दिखाया गया है – इसमें रेड, येलो, ग्रीन और ब्लू कलर्स शामिल हैं।
Google Search ऐप में लाइव हुआ नया लोगो
नई डिज़ाइन वाला 'G' अब Google Search ऐप के लेटेस्ट अपडेट के साथ लाइव हो गया है, और यह Android व iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। माना जा रहा है कि यह नया लोगो Google की AI रणनीति और विजन को दर्शाता है।
गौरतलब है कि OpenAI और Perplexity जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के बीच Google अपने Gemini AI मॉडल को लगातार बेहतर बना रहा है और अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स में AI फीचर्स जोड़ रहा है।
पिछले बदलाव और भविष्य की संभावनाएं
Google ने इससे पहले 2015 में 'G' आइकन में बड़ा बदलाव किया था, जब इसे नीले रंग से बदलकर मल्टीकलर किया गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Google अपने अन्य प्रमुख प्रोडक्ट्स जैसे Chrome, Maps, या Gmail के आइकन में भी यह नया ग्रेडिएंट स्टाइल लागू करेगा या नहीं। फिलहाल यह नया लोगो सिर्फ सर्च ऐप और मोबाइल होमस्क्रीन पर दिखने वाले Google आइकन में देखा जा सकता है।
Android 16 और I/O 2025 से पहले की झलक
इसी के साथ, Google ने हाल ही में “The Android Show: I/O Edition” नामक एक इवेंट आयोजित किया, जिसमें Android 16 के नए फीचर्स और डिजाइन एलिमेंट्स की जानकारी दी गई। यह शो 20-21 मई को होने वाले Google I/O 2025 से ठीक पहले आयोजित किया गया था।
इस शो में Wear OS 6, डिज़ाइन में बदलाव, AI इंटीग्रेशन, सिक्योरिटी फीचर्स और डिवाइस ट्रैकिंग जैसे पहलुओं को उजागर किया गया। इस बार जहां पिछले साल का Google I/O अधिकतर AI केंद्रित रहा, वहीं इस साल Android पर भी खास फोकस देखने को मिला है।
Google I/O, कंपनी का सालाना तकनीकी कार्यक्रम है, जिसमें वह अपने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स, सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने पेश करता है।