आरएमएल में फिजियोलॉजी विभाग द्वारा "स्वास्थ्य और रोग में योग का प्रभाव" विषय पर सीएमई आयोजित
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा 20 जून 2025 को "स्वास्थ्य और रोग में योग का प्रभाव" विषय पर एक सीएमई (CME) का आयोजन किया गया।

लखनऊ/जनमत न्यूज। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के फिजियोलॉजी विभाग द्वारा 20 जून 2025 को "स्वास्थ्य और रोग में योग का प्रभाव" विषय पर एक सीएमई (CME) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित हुआ। यह आयोजन प्रोफेसर डॉ. रजनी बाला जसरोटिया (विभागाध्यक्ष) और प्रोफेसर डॉ. सुनीता तिवारी की अध्यक्षता में हुआ, जबकि डॉ. मनीष कुमार वर्मा, एडिशनल प्रोफेसर, आयोजन सचिव की भूमिका में रहे।
इस शैक्षणिक सत्र में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिष्ठित वक्ताओं ने योग के न्यूरोएंडोक्राइन, प्रतिरक्षा तंत्र, तनाव प्रबंधन, चयापचय विकारों, और मानसिक रोगों में प्रभाव पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
डॉ. विक्रम सिंह ने योग के माध्यम से मनोदैहिक रोगों जैसे IBS, माइग्रेन, तनाव सिरदर्द और न्यूरोलॉजिकल स्थितियों पर इसके प्रभाव की विस्तार से व्याख्या की।
डॉ. आदर्श त्रिपाठी ने योग के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समझाया।
एम्स दिल्ली से आए डॉ. आर. के. यादव ने योग पर आधारित साक्ष्य आधारित शोध और इस क्षेत्र में उभरते रुझानों की गहन चर्चा की।
यह कार्यक्रम उन चिकित्सा पेशेवरों, शोधकर्ताओं और छात्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी रहा जो समग्र चिकित्सा पद्धति और एकीकृत दृष्टिकोण में रुचि रखते हैं।
इससे पहले, 18 जून 2025 को फिजियोलॉजी विभाग द्वारा "योग और वैकल्पिक चिकित्सा के माध्यम से स्वास्थ्य लक्ष्यों की प्राप्ति" विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। के.जी.एम.यू. लखनऊ के प्रोफेसर संदीप भट्टाचार्य ने इस संगोष्ठी का प्रभावी संचालन किया, जिसमें विभिन्न पैनलिस्टों ने वैकल्पिक चिकित्सा की उपयोगिता पर विचार रखे।