Airtel ₹199 Plan बंद! अब फोनपे-पेटीएम से नहीं कर पाएंगे ये सस्ता रिचार्ज

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपना पॉपुलर ₹199 वाला प्रीपेड रिचार्ज फोनपे और पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स पर बंद कर दिया है। मतलब अब इन ऐप्स से इस प्लान को रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा। यह प्लान खासकर उन ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय था जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी और थोड़े डेटा की जरूरत होती है।

Airtel ₹199 Plan बंद! अब फोनपे-पेटीएम से नहीं कर पाएंगे ये सस्ता रिचार्ज
Published By: Satish Kashyap

Tech News: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपना पॉपुलर ₹199 वाला प्रीपेड रिचार्ज फोनपे और पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स पर बंद कर दिया है। मतलब अब इन ऐप्स से इस प्लान को रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा। यह प्लान खासकर उन ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय था जिन्हें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी और थोड़े डेटा की जरूरत होती है। इस प्लान में 2 जीबी डेटा मिलता था। अब यूजर्स को वैलिडिटी के लिए दूसरा, थोड़ा महंगा प्लान चुनना होगा।

अब कौन सा प्लान लेना होगा?

फोनपे और पेटीएम जैसे प्लेटफॉर्म पर अब ₹199 वाला प्लान दिख नहीं रहा है। इसकी जगह ग्राहकों को ₹219 वाला रिचार्ज कराने का सुझाव दिया जा रहा है। यानी, अब 20 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। हालांकि, ₹199 वाला रिचार्ज अभी भी एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स ऐप पर उपलब्ध है।

₹219 वाले प्लान में क्या मिल रहा है?

219 रुपये के इस नए रिचार्ज में भी 28 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 3 जीबी डेटा दिया जा रहा है, जो पुराने प्लान से 1 जीबी ज्यादा है। यानी थोड़ी अतिरिक्त कीमत में थोड़ा ज्यादा डेटा मिल रहा है।

क्यों बंद हुआ ₹199 वाला रिचार्ज?

इस बारे में एयरटेल की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह प्लान यूपीआई ऐप्स से क्यों हटाया गया है। लेकिन अगर कंपनी इसे अपनी वेबसाइट और ऐप से भी हटा देती है, तो सबसे सस्ता अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान ₹219 हो जाएगा, जिससे आम यूजर्स पर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है।