महाकुंभ में लगी मुलायम की मूर्ति पर महंत राजू दास के विवादित पोस्ट के खिलाफ सपाइयों ने दी तहरीर
अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का फेसबुक पर विवादित पोस्ट पर अयोध्या की समाजवादी पार्टी आग बबूला है

अयोध्या/जनमत। अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का फेसबुक पर विवादित पोस्ट पर अयोध्या की समाजवादी पार्टी आग बबूला है. वही सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामीद जाफर मीसम और अधिवक्ता शावेज़ जाफरी के द्वारा सीओ सिटी की मौजूदगी में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पांडे को मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है. तहरीर देने के बाद उन्होंने कहा कि राजू दास द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेगी.
“पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें”
श्रद्धेय स्व नेताजी मुलायम सिंह यादव का सम्मान समाजवादी पार्टी ही नहीं सभी पार्टी के लोग करते है , आज एफ आई आर दर्ज करने के लिए तहरीर दिया है अगर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी. बता दे कि अखिलेश यादव ने स्व. मुलायम सिंह यादव की फोटो लगा कर फेसबुक पर लिखा था अगर आप कुंभ जा रहे हैं तो इस देश के पीडीए के भगवान के दर्शन जरूर करें. वही राजू दास ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर अशोभनीय ने टिप्पणी की. जिस पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी का कार्यकर्ताओ में काफी आक्रोश देखने को मिला.
REPORTED BY- AZAM KHAN