बरसाना CHC अधीक्षक पर महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लीलता के आरोप,जाँच समिति गठित, FIR अब तक नहीं !

बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सा अधीक्षक पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अश्लील हरकतें करने और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं.......

बरसाना CHC अधीक्षक पर महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लीलता के आरोप,जाँच समिति गठित, FIR अब तक नहीं !
REPORTED BY-SAIYAD JAHID PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

मथुरा से जनमत न्यूज़ :- बरसाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के चिकित्सा अधीक्षक पर एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने अश्लील हरकतें करने और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि लंबे समय से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था, लेकिन जब उसने आवाज़ उठाई, तो कार्रवाई की बजाय चुप्पी साध ली गई।

मामले के तूल पकड़ने के बाद मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय जाँच समिति गठित की है। समिति में SDM गोवर्धन, CMO मथुरा और बरसाना थाना प्रभारी को शामिल किया गया है। इन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर जल्द रिपोर्ट सौंपें। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि FIR अब तक क्यों नहीं दर्ज हुई? स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों ने इस पर नाराज़गी जताई है।

उनका कहना है कि महिला कर्मियों के उत्पीड़न को अक्सर दबा दिया जाता है। वही आज गोवर्धन तहसील पहुँची पीड़िता स्वस्थ्यकर्मी आज गोवर्धन तहसील पहुंची या उन्हें एसडीएम द्वारा दो दिन का आश्वासन दिया है। अब जनपद भर की निगाहें इस जाँच समिति पर टिकी हैं। क्या यह समिति सच्चाई को सामने लाएगी, या यह मामला भी सिस्टम की फाइलों में गुम होकर रह जाएगा?