बहराइच में दिल दहलाने वाली वारदात: सरफिरे ने 2 बच्चों की हत्या कर लगाई आग, आरोपी समेत 6 की मौत

बहराइच जिले के निंदूरपुरवा गांव में दिल दहला देने वाली वारदात। युवक ने दो किशोरों की हत्या के बाद पत्नी-बेटियों संग खुद को आग लगा ली, 6 की मौत।

बहराइच में दिल दहलाने वाली वारदात: सरफिरे ने 2 बच्चों की हत्या कर लगाई आग, आरोपी समेत 6 की मौत
Published By- A.K. Mishra

बहराइच/जनमत न्यूज़:- जिले के रामगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेपरहा के निंदूरपुरवा गांव से बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने पहले दो किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर पत्नी व दो बेटियों के साथ खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। घटना में आरोपी समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

ग्रामीणों के मुताबिक, गांव निवासी विजय कुमार खेती और पशुपालन का काम करता था। बुधवार सुबह उसने लहसुन साफ कराने के बहाने गांव के तीन किशोरों — सूरज यादव (12), शनि वर्मा (13) और किशन (15) को घर बुलाया। थोड़ी देर बाद किशन को उसने खेत में पेड़ की डाल साफ करने भेज दिया।

इसी बीच विवाद होने पर विजय ने सूरज और शनि की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह अपनी पत्नी और दोनों बेटियों — छोटकी (6) और प्रेरणा (8) — को कमरे में ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर आग लगा दी।

कुछ देर बाद जब घर से धुआं उठता दिखा तो ग्रामीण दौड़े। पुलिस व दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। इस दौरान आंगन से खून से लथपथ दोनों किशोरों के शव बरामद हुए।

दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर से विजय, उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों के अधजले शव मिले। इस भयावह मंजर को देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।

पेड़ की डाल छांटने भेजे गए किशन ने बताया कि अगर वह घर पर होता तो शायद उसकी भी हत्या कर दी जाती। उसकी आंखों देखी गवाही ने घटना की गंभीरता और भी बढ़ा दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अक्षय त्रिपाठी, एसपी आरएन सिंह, एसडीएम पूजा चौधरी, एएसपी डीपी तिवारी, सीओ डीके श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष मदनलाल भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। बाद में देवीपाटन मंडल के आईजी अमित पाठक ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैला दी है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है कि आखिर विजय ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया।