इजरायली सेना ने फलस्तीनियों के लिए नया आदेश जारी किया, गाजा के लिए बड़ा कदम

इजरायली सेना ने घोषणा की है कि अब वह फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही, उत्तरी गाजा में नाकाबंदी को फिर से बहाल कर दिया गया है, जो जनवरी में संघर्ष विराम के लागू होने से पहले युद्ध के दौरान अधिकांश समय मौजूद थी।

इजरायली सेना ने फलस्तीनियों के लिए नया आदेश जारी किया, गाजा के लिए बड़ा कदम

इजरायली सेना ने घोषणा की है कि अब वह फलस्तीनियों को दक्षिण से उत्तरी गाजा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगी। इसके साथ ही, उत्तरी गाजा में नाकाबंदी को फिर से बहाल कर दिया गया है, जो जनवरी में संघर्ष विराम के लागू होने से पहले युद्ध के दौरान अधिकांश समय मौजूद थी। इजरायली सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर चेतावनी दी कि लोग अब उत्तर में प्रवेश करने या बाहर जाने के लिए मुख्य उत्तर-दक्षिण राजमार्ग का उपयोग न करें। सेना ने कहा कि केवल गाजा के तटीय क्षेत्र से जुड़े दक्षिणी मार्ग की अनुमति होगी।

इसी बीच, गाजा में इजरायली सेना के हमले लगातार जारी हैं। बुधवार रात से गाजा पट्टी में किए गए हमलों में कम से कम 58 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को इजरायल ने गाजा में फिर से भीषण हमले शुरू किए थे, जिससे युद्ध विराम समझौता टूट गया, जिसके तहत दो दर्जन से अधिक बंधकों को रिहा किया गया था।

गुरुवार तड़के हुए हमलों में से एक हमला अबासन अल-कबीरा गांव में एक मकान पर हुआ। यह गांव खान यूनिस के पास इजरायली सीमा के निकट स्थित है और इसी इलाके में इजरायली सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में खाली करने का आदेश दिया था। गांव के पास स्थित 'यूरोपियन हॉस्पिटल' ने बताया कि इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

हॉस्पिटल ने यह भी बताया कि रात भर के हमलों के बाद कुल 36 शव उनके पास लाए गए, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे। उत्तरी गाजा में स्थित 'इंडोनेशियन हॉस्पिटल' ने बताया कि वहां 19 शव लाए गए हैं।

इजरायल ने इस ताजा लड़ाई के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने मंगलवार सुबह गाजा पट्टी में हवाई हमले किए थे, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 400 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो गई थी। हालांकि, हमास की ओर से रॉकेट हमलों या अन्य किसी प्रकार के हमलों की कोई जानकारी नहीं मिली है।

Published By: Satish Kashyap