किशन इंस्टिट्यूट में आयोजित हुआ “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान–2025” का भव्य समारोह
मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक समाज की आत्मा हैं, जो अपने ज्ञान और मूल्यों से राष्ट्र को दिशा प्रदान करते हैं।”

मेरठ/जनमत न्यूज। माँ सर्मिस्ता सेवा संस्कार फाउंडेशन एवं KITE Group of Institutions के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली रोड स्थित किशन इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन में “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान – 2025” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र पाल ने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक समाज की आत्मा हैं, जो अपने ज्ञान और मूल्यों से राष्ट्र को दिशा प्रदान करते हैं।” वहीं पूर्व आयुक्त श्री दानवीर सिंह ने भारतीय संविधान को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए शिक्षा और संवैधानिक मूल्यों के समन्वय पर प्रकाश डाला।
विशेष अतिथि श्रीमती नैना सिंह ने छात्रों को प्रेरणादायी संदेश देते हुए उनकी क्षमताओं को पहचानने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में देशभर से आए 200 से अधिक डीन, डायरेक्टर्स, प्राचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से श्रीमती स्वाधा सिन्हा, जो लखनऊ की निवासी एवं वर्तमान में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर के अंग्रेज़ी विभाग में कार्यरत हैं, को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं उज्ज्वल भविष्य निर्माण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान – 2025” से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर डीपीएस बुलंदशहर की प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मयंक वर्मा ने किया तथा संयोजिका डॉ. सुरक्षा बंसल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।